चेहरे पर मस्से Black Warts

 परिचय: सूर्य किरण और रंग चिकित्सा के माध्यम से सूर्य चार्ज हरी बोतल से तैयार गुलाब जल को त्वचा पर लगाने से त्वचा का रूखापन दूर होकर पोषक तत्व मिलते हैं। सूर्य तप्त गुलाब जल को रूई के फाहे से हल्के हाथों से बिना रगड़े ही लगाना चाहिए। गुलाब जल को त्वचा पर कम से कम 15 मिनट तक लगाना चाहिए तथा इसके बाद ताजे पानी से मुंह को धो लेना चाहिए।

          हरे गुलाब जल को त्वचा पर लगाने से त्वचा की अंदरूनी त्वचा भी पूरी तरह से साफ हो जाती है। जिससे रोमछिद्रों में स्थित चिकनाई व तैलीय पदार्थ का अंश बाहर निकल जाता है और त्वचा सामान्य हो जाती है। जिन लोगों को बार-बार चेहरे पर मस्से होने की परेशानी होती है उनके लिए यह क्रिया बहुत ही ज्यादा लाभदायक होती है।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें